मेरी रूह तरसती है

 

तुम मेरी याद में सुलगो तो बुरा लगता है,

तुम मेरे दीदार को तरसो तो बुरा लगता है,

एक तमन्ना है फकत मुझ पे मेहरबान रहो,

तुम किसी और को देखो तो बुरा लगता है,

मेरी रूह तरसती है तुम्हारी खुशबू को,

तुम कहीं और जो महको तो बुरा लगता है।

Comments

Popular posts from this blog

You can Do it